Sunday, May 27, 2012

पुछो तो क्या तलब है

दिल में सुकून का सागर, निगाहों में अंगारे,
तुम्हें पूज कर भी भटक रहे हैं हम बंजारे,
पुछो तो क्या तलब है मायूस दिलों को,
तुम्हारी एक मुस्कान और बिखर जाएँ ग़म सारे

- मुश्ताक़

क़ातिब-ए-तक़दीर

ऐ क़ातिब-ए-तक़दीर क्या है तेरा इरादा,
बता क्या माँग लिया मैंने जो था ज़्यादा,
यह तेरी तंगदिली है या फिर तंगदस्ती,
न दिया कर मुझे नसीब टुकड़ों मे‍ या आधा

- मुश्ताक़

क़ातिब-ए-तक़दीर - writer of destiny
तंगदिली - miserliness
तंगदस्ती - bankruptcy
न इज़्ज़त कमाई होती, न होता बेआबरू होने का डर
न दिल दे बैठते, न आता बेवफ़ाई का ख़याल
तेरी रूह तेरे पास थी कभी, अब है बाज़ार में कहीं
ख़ुद पे ऐतबार नहीं 'बेसब्र' अगर,
ग़ैरों से उम्मीद करते नहीं

- हर्षल पन्ड्या

घरों पे नाम थे

घरों पे नाम थे, नामों पे ओहदे थे,
बहुत तलाश की कोई आदमी ना मिला

- बशीर बद्र

Earth

The Earth is a hardcore she,
nothing to wear, says she.
And grows green
to shun golden brown.

- MB

Astronomy

Astronomy loses innocence,
fairy tales turn to ghost stories.

© Max Babi

Joke

Boss asked a sales guy to start the presentation with a practicle joke to ease the tension.                               
He showed his pay slip.

Rut

There's a mechanistic timbre beneath the forced rituals and parroted greetings soiled by rolling in a rut. Why can't we chirp or frisk or splash and throw away our watches?

© Max Babi

Wounds

Who can heal the wounds of the heart
but you who hurt it with the flower of your love

- PK

Violence

Non-violence is a flop. The only bigger flop is violence.

- Joan Baez

Mistakes

Cut deep enough and let it bleed, mistakes make life beautiful

- P.K.

First rain

The smell of first rain
ups the adrenaline pumping
like the anticipitation of a second kiss.

- MB

Gestalt

Gestalt tells us sum of parts is 'other' than the whole. A dead crow outside -- Apollo Clinic downing shutters forever -- biscuits soggy inside airtight box -- eye-reddening heat pushed aside by wintry chill --and a stranger under a black blanket, curled up on a favourite bench. Life serving a new menu?

- MB

I found you

I found you, capturing life,
painting it on your canvas.
And I stood afar,
holding my beating heart.
Waiting for you to find me.

- P.K.

A nice Quote by a good friend:

"I don't care when u disturb me!
But I get disturbed when u dont disturb me...!!

Saturday, May 26, 2012

Wisdom

Too much wisdom is like the tenth month of pregnancy, like mild schizophrenia, like living a dream -
helplessly.

- Max

Memory

Could anything as rich as memory be a cheat?

दोस्त


जो दोस्त कमीने नहीं होते,
वह कमीने दोस्त नहीं होते

- अनजान

धड़कता ना हो दिल


बिना छेड़छाड़, रूठना, मनाना, जीना क्या चीज़ है,
धड़कता ना हो दिल जिस में वह, सीना क्या चीज़ है

- मुश्ताक़

ग़ैर-मुल्क़ी अशरफ़ियाँ


ग़ैर-मुल्क़ी अशरफ़ियाँ हैं तुम्हारी यादें,
ना तिजारत के लायक, ना फेंकने के क़ाबिल

- मुश्ताक़

ग़ैर-मुल्की अशरफ़ियाँ - foreign coins
तिजारत - commerce

मुझे कहीं से ढूँढ़ लाओ


मुझे आज अपनी ज़रूरत पड़ गई है,
सुनो, मुझे कहीं से ढूँढ़ लाओ...

अनजान

धूप रूप की


दिखती पहले धूप रूप की,
दिखती फिर मट-मैली काया...
दुहारी झलक दिखाकर अपनी,
मोह-मुक्त कर देती माया|

ओशो (सहज-योग)

मेरे इश्क़ से मिली है


मेरे इश्क़ से मिली है,
तेरे हुस्न को यह शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था,
मेरी दास्तान से पहले

- अनजान

Art

All art is useless.

- Oscar Wilde

वजूद-ए-परवाना


शमा तो यूँ ही जलती है, लम्बी याददाश्त से उसे क्या मतलब,
वजूद-ए-परवाना एक लम्हा, उसकी शख़्सियत की क्या हैसियत

- मुश्ताक़

अख़बार


सुबह थे ताज़ा ताज़ा और शाम को मुरझाए,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में अख़बार बन के आए

- अनजान

तस्वीर-ए-ज़माना


न दूर न करीब,
न तमीज़ न तहज़ीब,
यह तस्वीर-ए-ज़माना,
है अजीब-ओ-ग़रीब

- मुश्ताक़

सूखे पत्तों की तरह


सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम, ऐ यारों,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ़ जलाने के लिए

- अनजान

लफ़्ज़ों के भीड़ में


लफ़्ज़ों के भीड़ में
लेटे रहते हैं चुपचाप एक कोने में
बेज़ुबाँ बिखरे हुए पत्तों की तरह

- नुज़्हत अन्वर

तीन शायर


ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वह जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो

  - ग़ालिब

मस्जिद ख़ुदा का घर है पीने की जगह नहीं,
काफ़िर के दिल में जा वहाँ ख़ुदा नहीं

 - इक़बाल

क़फिर के दिल से आया हूँ यह देखके 'फ़राज़',
ख़ुदा मौजूद है वहाँ, उसे पता नहीं

 - फ़राज़

रग रग में बिजली सी


रग रग में बिजली सी चमक जाती है,
ज़ीर-शिकस्त उम्मीद भी भड़क जाती है,
याद आता है जब वह रुख-ए-रौशन,
भटकी बहार तक महक जाती है

- मुश्ताक़

ज़ीर-शिकस्त - defeated
रुख-ए-रौशन - glowing face

I feel flashes of lightning in my veins,
my defeated hopes also flare up,
whenever that glowing face rises in memory,
even Spring that lost its way spreads its fragrance

 - Mushtaq


जिसमें जितना ज़र्फ़ था


कोई नादान कह रहा है, कोई दाना मुझे,
जिसमें जितना ज़र्फ़ था उतना ही पहचाना मुझे

- अनजान

फिर 'तन्हा' मौत आई...


फिर 'तन्हा' मौत आई...

दबे पाँव सरकती हुई, हौले हौले रेंगती हुई,
नगाड़ों की थाप से गूँजती, जंगल की ख़ामोशी को चीरती हुई
फिर मौत आई...

कलरों की कलाई सी काली, खन्डर की तरह ख़ाली,
लहरों से बदमस्त नोचती, अय्यारों सी चालें सोचती,
फिर मौत आई...

कुछ कुछ अपनों सी अजनबी, कुछ परायों सी मतलबी,
थोड़ी ख़ुद सी वफ़ादार, थोड़ी उदू सी मक्कार,
फिर मौत आई...

मैंने सबब पूछा आने का तो मुझको बहलाने लगी,
क़त्ल करने से पहले कम्बख़्त सहलाने लगी,
मेरे आँसू बहे तो वह मुस्कुराने लगी,
साथ चलने के लिए मुझको मनाने लगी,

बड़ी मुश्किलों से बेअकल मना यह दिल,
है ज़रूरी सफ़र, चलो चलें ठाना यह दिल,
हर दफ़े की तरह अबके धोखा ना दे,
रबता है यही अबके चलो फिर चलें,

मन्ज़िलें हैं कई रास्ता एक मगर,
कर गए कई ज़िन्दगी का सफ़र,
कोई समझा नहीं इस बन्दगी का असर...

फिर आना होगा यहीं लौटकर,
और फिर मौत आएगी यूँ ही दबे पाँव सरकते हुए,
जैसे देखो अभी आई है...
फिर 'तन्हा' मौत आई है...

- आशिक़ा 'तन्हा'

जीवन


बरच काही शिकवुन जात जीवन,
हसणार्यान्ना रडवुन जात जीवन,
जेवढं जगता येइल तेवढं जगुन घ्यावं,
कारण बरच काही मनात रहते
आणी संपुन जात जीवन...

- अज्ञात

उनकी बातों का नशा


उनकी बातों का नशा पिघला देता है हमें जब,
'अश्क़' बनके जाम छलक जाते हैं तब

- अश्लेशा 'अश्क़'

ख़ामोशी


तुम्हारी ख़ामोशी ने क्या कुछ नहीं कहा,
मेरी ख़ामोशी ने भला कुछ नहीं गहा,
तिलमिलाती ख़ामोशियाँ जब आ टकराईं,
उभर आया एक अजीब सा सन्नाटा

 - अनजान

ज़ख़म-ए-जिगर


ज़ख़म-ए-जिगर सा था, यह अफ़साना मेरा,
कैसे मुनासिब था, यूँ रुक जाना मेरा,
ना दुआ ना सलाम, ना कोई अलविदा,
कैसे मु'आफ़िक हो, यूँ मिट जाना तेरा

- मुश्ताक़

लाजवाब


मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी,
वह झूठ बोलेगा और लाजवाब कर देगा

- परवीन शकीर

भ्रष्ताचार

क्या यह भ्रष्ताचार कुछ ले देके ख़त्म नहीं हो सकता?

- एक भारतीय

बोध गया में


बोध गया में बोध हुआ यह सब को इक दिन जाना,
रह जाती है याद उसी की जिसने ख़ुद को पहचाना

- अनुशा

खो गई है


खो गई है मेरे महबूब के चहरे की चमक,
चान्द निकले तो ज़रा उसकी तलाशी लेना

- अनजान

तेरे आने से पहले


तेरे आने से पहले कब थी ऐसी बात गुलशन में,
बहार आई नहीं लाई हुई मालूम होती है

- अनजान

ज़ुम्बिश-ए-महीनतरीन


ज़ुम्बिश-ए-महीनतरीन भी असर रखती है,
तुम्हारी ख़ुशफ़हमी मेरी बदगुमानी बसर कर सकती है,
न हो अन्धेरा तो उजाले ही हैसियत क्या है,
मेरी बदहाली तुम्हारी ख़ुशहाली को मयस्सर कर सकती है

- मुश्ताक़

ज़ुम्बिश - movement
महीनतरीन - most minute, tiniest
ख़ुशफ़हमी - feel-good belief
बदगुमानी - ill-will
बसर - pass
मयस्सर - wholly effective

अह्ल-ए-ईमान सूरत-ए-ख़ुर्शीद


जहाँ में अह्ल-ए-ईमान सूरत-ए-ख़ुर्शीद जीते हैं,
इधर डुबे उधर निकले, उधर डुबे इधर निकले!

- अनजान

मसीहा


तुमने सूली पे लटकते जिसे देख होगा,
वक़्त आएगा वही शख़्स मसीहा होगा

- अनजान

यह जो हम हिज्र में


यह जो हम हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को, कभी नामबर को देखते हैं|
वह आए घर में, हमारे ख़ुदा की कुदरत,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं|

- मिर्ज़ा ग़ालिब

(I keep staring at the door or window in solitude,
at times the breeze, at times the postman.
Blessed be God's Nature, I look at her (hallucinating),
or sometimes I look at my house (back to reality)).

यादें अगर यादें बनकर रहतीं


यादें अगर यादें बनकर रहतीं,
तो क्या बुरा था सिसकते जाना,
प्यार यह ख़ौफ़नाक नसूर-ओ-नश्तर,
यह चाक-गिरेबान टूटा सा बख़्तर,
यह जान‍-लेवा इरादों का लश्कर,
यह घुटन यह अन्धेरा बिना रहबर,
यादें अगर यादें बनकर रहतीं,
तो क्या बुरा था भटक जाना

- मुश्ताक़
(work in progress)

नसूर - tumour
नश्तर - gash
चाक-गिरेबान - slashed vest

इश्क़ क्या ख़ाक समझते हैं


इश्क़ क्या ख़ाक समझते हैं, जब ना समझे वफ़ा ना प्यार,
नादानियत चली तीन रोज़, उम्र-ए-दराज़ दिन चार

- मुश्ताक़

शिकायत


उन्हें यह शिकायत है हमसे, कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
नासमझ हैं वह क्या जाने हमें तो हर चहरे में वही नज़र आते हैं

- ‍अनजान

फूलों का क़त्ल


मन्दिर में फूल चढ़ाने गए तो एहसास हुआ
कि पत्थरों की ख़ुशी के लिए फूलों का क़त्ल कर आए हम,
मिटाने गए थे पाप जहाँ वहीं एक और पाप कर आए हम

 - अनजान

बादल की अहमियत


तुमसे इज़हार ए मुहब्बत इसलिए नहीं करता फ़राज़,
सुना है बरसने के बाद बादल की अहमियत नहीं रहती!

 - फ़राज़

Monday, May 21, 2012

Waiting

I found you capturing life,
painting it on your canvas.
And I stood afar,
holding my beating heart.
Waiting for you to find me.

- P.K.

Confessions

My valley becomes silent
Lost in lonesome years,
I whisper to the leaves
Dipped in weary tears.

Stars were soothing
Devoid of any glare,
My heart still beats
Full of love and care.

The wings are gashed
Go numb in freezing pain,
My heart still has fire
Rearing to rock again.

- Nilambari

Words

Thoughts chatter
in silence
Awake in the dark.

- RGR

Feelings rumble
below cascading words,
imminent quakes.

- MB

Interview

Santa is at Microsoft for a Job interview...

Interviewer: which are the 4 versions of Java?

Santa: Mar Java, Mit Java, Lut Java te Sadke Java...!!!:D

Silk-cotton flowers
Redden
The night sky.

- RGR

Jet-streaks
mimicking
pencil-thin clouds.

- MB

Dineshan

Teacher: Name Gandhiji's Son.
Tamilian student: Dineshan!
Teacher: What Rubbish!
Yangry Tamilian student: Whadd rubbish?!! Phrom KG yonwayrds we haave bin dold daat Gandhiji yiz THE FATHER OF DINESHAN!=D=))

Trouble

Doctor: Ma'am, your heart, lungs,BP - OK. Now, let me see that little thing which gets you ladies in to all kinds of trouble...(shouts) oh... dont strip!! Just show ur tongue.

- Anonymous

Missing you

The obese and the decrepit, the apple-fresh teens and the doddering old Hitlers with limp half-salute - I scrutinized the rolling scene, missing you like a lost limb. Suddenly we were face to face, my heart leapt like a drunken ape and I clamped my jaws shut.

- Max

TEDx Talk

My TEDxTalk on 'Making Sense Of Serendipity' uploaded at YouTube.

http://www.youtube.com/watch?v=M0mWVy4UbgM&feature=youtube_gdata_player

Guilt

Of all our murky inventions, guilt is at once the most devious, the most comic, the most painful.                       
- John Steinbeck

Voiceless words

People need more tricks from me than a hurried paramour could spin - tissue thin slivers of their time sparkle in my plate, cringing and shrivelling. Often I'm abandoned in barren fields of neglect and uncertainties, holograms with rigid body language mill around me. Voiceless words terrorize my numbness.

- Max

Thursday, May 17, 2012

दिखावे की दोस्ती

मुहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला

- ‍डा. बशीर बद्र

ज़माने का दिवाला

चहरा है रौशन, दिल है काला,
कैसे दरिन्दों को हमने है पाला,
चाक गिरेबान में झाँकने की हिम्मत भी नहीं,
क्यों ना निकले ज़माने का दिवाला

- मुश्ताक़

Thursday, May 10, 2012

Art

ALL Art is useless.

- O. Wilde

Rat and bat

A rat and a bat had a one night stand.

Both of them forgot about it...

why?

Rat gayi bat gayi.

- sms forward

Do this

2+3=8

3+7=27

4+5=32

5+8=60

6+7=72

7+8=?

Heal

Be a lamp, a lifeboat, a ladder. Help someone's soul heal. Walk out of your house like a shepherd.

- Rumi

Santa and Banta

Santa complaining about wife's cooking: When I go home, I don't ask my wife ki kya banaya but kya ban jayega!

Banta: When I got married and complained to my in-laws, they said give it two or three months! I asked: For what? Will she improve? They said: No you will get used to her cooking :-p

Patience

Patience is not much about waiting, but it is about how one behaves while waiting.

- Ramesh Rao

Love

Love feeds on unknown and unknowable.
- John Steinbeck

Memories

Tucked behind a dozen old trees, are two wooden benches that time forgot. Cinders quietly burn, with  dead leaves and twigs, occasional whiffs teasing my nasal buds with pure artistry, shoring up my mind's resolve till expelled by a blasting sneeze. Vague memories of a musical hangover, show up and fade away.

- Max Babi